Ruckus in Golbazar due to child theft

थम नहीं रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब राजधानी के गोलबाजार में हुआ हंगामा

थम नहीं रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब राजधानी के गोलबाजार में हुआ हंगामा! Ruckus in Golbazar due to child theft

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : October 7, 2022/3:57 pm IST

रायपुर। Ruckus in Golbazar प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर का आने की अफवाहे फैली हुई है। गांव से लेकर शहरों तक लागातार बाहर से आने वालों की पिटाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के गोलबाजार में बच्चा चोरी के शक में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि 12 बच्चे ओर महिला बाजार में खरीदी करने के लिए आए हुए थे। इसके शक में हंगामा हो गया।

Read More: BSP प्लांट में एक और हादसा, स्टील मेल्टिंग शॉप में लगी भीषण आग, एक ही हफ्तें में हुई तीसरी बड़ी घटना 

Ruckus in Golbazar हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 12 बच्चों और महिला थाना लेकर आई हुई है। वहां महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस हंगामे में गोलबाजार थाने के बाहर लोगों का भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गया है।

Read More: भारत के लिए बहुत भारी हैं अगले तीन महीनें! खड़ी हो सकती है ये बड़ी मुसीबत

बता दें कि इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बच्चा चोर के आने का अफवाह तेजी से बढ़ गया है। इससे गांव में भीख मांगने वाले और गांव में आने वाले साधुओं की मुश्किले बढ़ गई है। लोग बच्चा चोर समझ कर बाहर से आए लोगों की पिटाई कर रहे है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक