थम नहीं रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब राजधानी के गोलबाजार में हुआ हंगामा
थम नहीं रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब राजधानी के गोलबाजार में हुआ हंगामा! Ruckus in Golbazar due to child theft
Five prisoners killed fight in the jail
रायपुर। Ruckus in Golbazar प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोर का आने की अफवाहे फैली हुई है। गांव से लेकर शहरों तक लागातार बाहर से आने वालों की पिटाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के गोलबाजार में बच्चा चोरी के शक में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि 12 बच्चे ओर महिला बाजार में खरीदी करने के लिए आए हुए थे। इसके शक में हंगामा हो गया।
Ruckus in Golbazar हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 12 बच्चों और महिला थाना लेकर आई हुई है। वहां महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस हंगामे में गोलबाजार थाने के बाहर लोगों का भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गया है।
Read More: भारत के लिए बहुत भारी हैं अगले तीन महीनें! खड़ी हो सकती है ये बड़ी मुसीबत
बता दें कि इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बच्चा चोर के आने का अफवाह तेजी से बढ़ गया है। इससे गांव में भीख मांगने वाले और गांव में आने वाले साधुओं की मुश्किले बढ़ गई है। लोग बच्चा चोर समझ कर बाहर से आए लोगों की पिटाई कर रहे है।

Facebook



