Congress leader openly threatened Sakti SDM
Congress leader openly threatened Sakti SDM: सक्ति। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सक्ति एसडीएम को दी धमकी शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से कांग्रेस नेता की बहस हो गई। इस दौरान कांग्रेस नेता साधेश्वर गैबल ने सक्ति एसडीएम पंकज डाहिरे को खुलेआम लोगों के सामने धमकी दे दी। कांग्रेस नेता ने एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि इस एक मकान के चक्कर मे निपट जाओगे जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत मे ले लिया।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी विवाद हो गया। एक कांग्रेसी नेता ने सक्ती एसडीएम को खुलेआम धमकी दे दी। जिसके बाद अधिकारियों और कांग्रेसी नेता के बीच झूमा झटकी हो गई इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। बता दे की सक्ती जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार मे दो दिन से बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही चल रही है। शुक्रवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में कई दुकान और मकान अब मलबे मे तब्दील हो चुके है। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को की गई कार्रवाई में किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति नही बनी, लेकिन शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल के बीच विवाद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है।
Congress leader openly threatened Sakti SDM: दरअसल अधिकारियों की मौजूदगी मे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। कार्यवाही के दौरान सड़क किनारे की छोटी व बड़ी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था। जेसीबी जब कृषि सेवा केंद्र को तोड़ने पहुंची तो विवाद हो गया। दुकान मालिक ने अधिकारियों को दुकान के दस्तावेज दिखाया, लेकिन बात नहीं बनी। दस्तावेजों को पुख्ता मान रहे दुकानदार ने दुकान खाली नही की थी। पूरी बिल्डिंग सामान से भरी हुई थी। दुकानदार ने प्रशासन से लिखित में दुकान व मकान तोड़ने का आदेश और दुकान खाली करने के लिए समय देने पर ही दुकान से सामान खाली करने की बात कही। जिससे दुकानदार का पुलिस प्रशासन के साथ मकान खाली ना करने को लेकर हाथापाई हो गई। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आनन-फानन मे दुकान को खाली कराया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें