Sakti News/ image source: IBC24
Sakti News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मरीज पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मामला सक्ती जिले के मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कृष्णा सिदार कथित तौर पर शराब के नशे में धुत पाए गए। वीडियो में डॉक्टर मरीज की जांच करते हुए खुद पर नियंत्रण खो देते हैं और सीधा मरीज पर गिर जाते हैं। घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Sakti News: घटना के वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर कृष्णा सिदार कुर्सी पर बैठे-बैठे मरीज से बात कर रहे होते हैं। कुछ ही क्षणों बाद वे अचानक संतुलन खो देते हैं और मरीज की तरफ झुकते हुए उसके ऊपर गिर जाते हैं। मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत डॉक्टर को संभाला और मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि उस समय अस्पताल में कई मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
Sakti News: वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला प्रशासनिक स्तर तक पहुंच गया है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को प्राथमिक जांच के बाद नोटिस जारी किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :-