संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया! Samvida employees will regular, process will start soon
रायपुरः Samvida employees will regular लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे संविदा और अनियमित कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जल्द ही बड़ी सौगात देगी। इस बात की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दी है। एक प्रश्न के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि घोषणा पत्र में जो बातें कहीं गई है, उसका निश्चित तौर पालन किया जाएगा।
Read More: रसोईए से बिजनेसमैन बना था शख्स, अब कर दिया ऐसा काम कि पहुंच गया जेल
Samvida employees will regular दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 27 जुलाई बुधवार को अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा गूंजा। ये सवाल विद्यारतन भसीन का था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा। इस प्रश्न के जवाब मेसीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संविदा और अनियमित, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को रेगुलर करने प्रमुख सचिव विधि विधाई, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव वित्त, सचिव पंचायत और सचिव आदिम जाति को की एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की बैठक 9 जनवरी 2020 को हुई थी। कमेटी की अनुशंसा थी कि विभागों से डिटेल मंगाया जाए और विधि विधायी विभाग से अभिमत लिया जाए।
उन्होंने बताया कि संविदा और अनियमित, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को रेगुलर करने प्रमुख सचिव विधि विधाई, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव वित्त, सचिव पंचायत और सचिव आदिम जाति को की एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की बैठक 9 जनवरी 2020 को हुई थी। कमेटी की अनुशंसा थी कि विभागों से डिटेल मंगाया जाए और विधि विधायी विभाग से अभिमत लिया जाए।
Read More: हरियाली के दिन स्कूल में आया भूत! अचानक रोने, चिल्लाने और सिर पटकर बेहोश होने लगी लड़कियां
सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि कई विभागों से कर्मचारियों का डिटेल आ गया है। जल्द उस पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम भूपेश ने कहा, सभी विभागों से एक बार फिर से पत्र लिखने के लिए कहा है। फिर से निर्देशित करूंगा कि सभी विभागों को जल्दी से जल्दी उसकी जानकारी आ जाये, निगम मंडलों से भी। दूसरी बात ये हैं कि ये जो जानकारी मिली है कि विधि विभाग द्वारा एजी से अभिमत की जानकारी लेने के लिये पत्राचार किया गया है। अब वो कब कब किया गया है इसकी जानकारी मैं दे दूंगा। लेकिन एजी से अभिमत उन्होंने लिया है। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने नियमितीकरण को लेकर समय सीमा बताने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि समय सीमा तो बताना संभव नहीं है पर हम इसको जल्दी से जल्दी ही नियमितीकरण करेंगे।

Facebook



