Satta On Cricket World Cup: किराने दुकान की आड़ में वर्ल्ड कप में खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा, कई बैंक खाते समेत दस्तावेज बरामद
FIX Dpboss Patti DPBOSS किराने दुकान की आड़ में वर्ल्ड कप में खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा, कई बैंक खाते समेत दस्तावेज बरामद
Satta Live Result Today Matka 23 May 2024 | DpBoss Kalyan Chart Fix Jodi Live Updates
FIX Dpboss Patti DPBOSS बिलाईगढ़। इन दिनों सट्टा के कई मामले सामने आ रहे है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद पुलिस काफी ज्यादा एक्टिव मोड पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले में ऑनलाइन सट्टे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के पास से तीन नग मोबाइल और कई बैंक खाते समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं।
Read more: Trains on Diwali: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. त्योहारी सीजन पर शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, फटाफट कर लें बुक
FIX Dpboss Patti DPBOSS मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ पुलिस को सूचना मिली, कि एक व्यक्ति क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
FIX Dpboss Patti DPBOSS आरोपी के पास तीन नग मोबाइल और बैंक खाते समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं। आरोपी बाहुबली, ग्रांड और मास्टर जैसे सट्टा एप के माध्यमों से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



