Sarangarh News: छत से टपकता पानी, दीवारों में दरारें… स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डालकर कर रहे पढ़ाई
स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालपुर गांव में एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। छत से पानी टपकता है, दीवारों में दरारें हैं और छप्पर कभी भी गिर सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है।
Sarangarh News/Image Source: IBC24
- जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई कर रहे बच्चे,
- तीन साल से सुधार की मांग बेअसर,
- हर दिन हादसे का खतरा,
सारंगढ़: Sarangarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। बालपुर गांव में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल
Sarangarh News: दरअसल यह स्कूल पिछले तीन वर्षों से एक पुराने प्राइमरी स्कूल भवन में संचालित हो रहा है। लेकिन अब इस भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। दीवारों में गहरी दरारें हैं, छत का छप्पर जर्जर हो चुका है और बारिश के दिनों में पानी टपकना आम बात हो गई है। इन हालातों में बच्चों की जान हर दिन खतरे में है। वही स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों के पलक ने कहा कि स्कूल पूरी तरह जर्जर हो गई है।
Sarangarh News: स्कूल के कमरों के छप्पड़ गिर रहे है। जगह जगह दीवार फट गए है और छत से पानी टपक रहा है। पलक ने नया स्कूल भवन की मांग की है स्कूल के प्राचार्य द्वारा कई बार जिला शिक्षा अधिकारी और जिले के कलेक्टर को जानकारी दी गई है और नया भवन बनाने की मांग की गई है। लेकिन अफसोस आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Sarangarh News: सवाल उठता है कि क्या एक आदर्श स्कूल योजना के तहत खुला यह स्कूल ऐसे हालात में शिक्षा का आदर्श बन पाएगा? या फिर प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है ? अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस गम्भीर मामले पर कब संज्ञान लेता है और बच्चों को सुरक्षित शिक्षा का वातावरण कब मिल पाता है।

Facebook



