Surju Tekam Latest News: “भाजपा नेताओं को काट डालों” कहने वाला विवादित नेता सरजू टेकाम गिरफ्तार, सामने आया नक्सल कनेक्शन..
surju tekam arrested news
मानपुर-मोहला: पिछले साल मानपुर में मंच से भाजपा को खुलेआम धमकी देने वाले विवादित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस को सरजू टेकाम के नक्सल कनेक्शन की सूचना मिली थी। (surju tekam arrested news) जानकारी के मुताबिक़ सुरजू टेकाम नक्सलियों को सामानों की सप्लाई करता था। जिसके बाद अब टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
वही सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए हैं। पूर्व में टेकाम से स्थानीय भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड के संबंध में भी पूछताछ की जा चुकी हैं (surju tekam arrested news) जबकि पिछले साल मंच से ऐलान किया था कि ‘अगर भाजपा नेता वोट मांगने आये तो उन्हें काट डालों। अपने इसी भाषण के बाद सुरजू टेकाम सुर्ख़ियों में आया था।

Facebook



