#SarkaronIBC24: दिसंबर 2024 में ही CBI ने दर्ज कर ली थी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, खुलासे के बाद तेज हुआ वार-पलटवार

#SarkaronIBC24: भूपेश के आरोपों का बीजेपी ने पलटवार करते हुए साफ-साफ कह दिया कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है.. छत्तीसगढ़ में उनका अस्तित्व नहीं बचेगा..

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 12:15 AM IST

SarkaronIBC24

HIGHLIGHTS
  • CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की
  • भूपेश बघेल ने सवाल उठाया
  • FIR के बाद सूबे में सियासी वार-पलटवार

रायपुर: #SarkaronIBC24, CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। खास बात ये है कि CBI ने FIR दिसंबर 2024 में ही दर्ज कर ली थी, जिसका खुलासा अब हुआ है, इस पर भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है..और इस पर वार-पलटवार तेज हो गया है…

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले का जिन्न पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पीछा नहीं छोड़ रहा है.. मामले की जांच कर रही CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है..FIR के बाद सूबे में सियासी वार-पलटवार का नया सिलसिला शुरू हो गया..पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया.. कि ED से ये केस EOW को सौंपा गया और EOW ने CBI को सौंपा है…18 दिसंबर 2024 की FIR को अब पब्लिक में लाया गया… साथ ही उन्होंने ये भी सवाल पूछा..शुभम सोनी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ? भूपेश ने कहा कि हमने कानून बनाया और हमने ही FIR किया…तो फिर प्रोडक्शन मनी की बात क्यों ? वहीं उन्होंने CBI की FIR में छठवें नंबर पर अपने नाम होने पर भी सवाल खड़े किए..तो PCC चीफ दीपक बैज ने CBI की FIR को राजनीति से प्रेरित बता दिया…

READ MORE: Fighter Plane Crash News: इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश.. जामनगर इलाके में हादसा, पायलट सुरक्षित
भूपेश के आरोपों का बीजेपी ने पलटवार करते हुए साफ-साफ कह दिया कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है.. छत्तीसगढ़ में उनका अस्तित्व नहीं बचेगा..

#SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ में महादेव एप मामले में जारी ED और CBI की कार्रवाई को लेकर पारा हाई है..कांग्रेस जहां कार्रवाई को पॉलिटिकल गेम बता रही है तो बीजेपी इसे सिर्फ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई बता रही ..दोनों पक्षों के तर्कों के बीच बड़ा सवाल ये है कि.. बघेल के सीबीआई पर लगाए आरोपों में आखिर कितना दम है? क्या जांच एजेंसी की हर कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा करना क्या सही है?…सबसे बड़ा सवाल तो ये कि सट्टा एप भूपेश बघेल की मुश्किलें और बढ़ाएगा.. ?

READ MORE: जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट सुरक्षित बचा, दूसरा लापता

READ MORE: Gaurishankar Shrivas Post: नाराज गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया निगम-मंडल में मिला पद!.. लिखा, ‘संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ही ठीक हूँ’..