Delhi Crime News
नई दिल्ली: Delhi Crime News देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीनों के शव फंदे से लटकते हुए मिली। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कालकाजी स्थित एक घर की है। दरअसल, यहां पुलिस को दोपहर में एक कॉल से जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने जब उस कमरे में अंदर कदम रखा, तो सामने ऐसा मंज़र था, जिसने हर किसी को हिला दिया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन लोग फांसी के फंदे से झुलते मिले। मौके पर पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद कर ली। शुरूआती जांच में इस वारदात के पीछे गहरा मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी कारण बताए जा रहे हैं। देखते ही देखते घटना पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल, एक कोर्ट बेलिफ़ स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ कोर्ट आदेश को लागू करने और घर को कब्जा करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान वो लगातार दरवाजे पर आवाज देता रहा। लेकिन अंदर से कोई दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा खोला और घर के अंदर घुसे, तो तीन सदस्य छत के पंखे से लटके हुए पाए गए। जिनमें मां और दो बेटे थे। यह मंजर किसी के भी लिए चौंकाने वाला था। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घर की तलाशी ली।
पुलिस को तलाशी के दौरान घटना स्थल से एक नोट भी बरामद हुआ, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि परिवार लंबे मानसिक तनाव/डिप्रेशन से जूझ रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार इसी हालात ने परिवार को यह बेरहम कदम उठाने के लिए मजबूर किया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि परिवार को किन परिस्थितियों ने इस हद तक प्रभावित किया. यह नोट खाली परिस्थितिजन्य नहीं माना जा रहा है।