Subhash Dhuppad Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Subhash Dhuppad Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Subhash Dhuppad Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Subhash Dhuppad Death

Modified Date: December 22, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: December 8, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का 75 वर्ष की आयु में निधन
  • रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए कई विकास कार्यों की नींव रखी
  • कांग्रेस संगठन में उनकी मजबूत पकड़ और सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे

रायपुर: Subhash Dhuppad Death रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का सोमवार को निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे, बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से वो बिमार चल रहे थे। इलाज के दौरान वो आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पार्थिव शरीर को मंगलवार को रायपुर लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। रायपुर की राजनीति में था गहरा प्रभाव

Subhash Dhuppad Death सुभाष धुप्पड़ रायपुर की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा रहे। उन्होंने लंबे समय तक संगठन और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ शहर के विकास में अहम भूमिका निभाई। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने शहर के कई अहम् विकास कार्यों की नींव रखी। कांग्रेस संगठन में उनकी मजबूत पकड़, जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव और सरल व्यक्तित्व की वजह से उन्हें खास सम्मान प्राप्त था।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

******** Bottom Sticky *******