SIR In Chhattisgarh/Image Credit: IBC24
SIR In Chhattisgarh: रायपुर: पूरे देश में इस समय फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। SIR से पहले प्रदेश भर की मतदाता सूची के मिलान का काम शुरू हो गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के मिलान का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेशभर में वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। दोनों मतदाता सूची के मिलान का कार्य BLO से करवाया जा रहा है। वहीं निर्वाचन पदाधिकारी जल्द ही SIR की जानकारी साझा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी SIR, SIR से पहले मतदाता सूची मिलान का काम शुरू #Chhattisgarh #Raipur #SIR https://t.co/iPcOhx4BsN
— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2025
आपको बता दें कि, बिहार में जारी SIR को लेकर मचे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया था। चुनाव आयोग ने कहा है कि पूरे देश में एक साथ इसे लागू किया जाएगा। इसके साथ ही, चुनाव आयोग ने एसआईआर में भारतीय नागरिकों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों का सुझाव भी मांगा है। इसके साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौजूदा मतदाताओं की संख्या, पिछली SIR की तिथि व डेटा, डिजिटाइजेशन की स्थिति समेत कुल 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
मतदान केंद्रों का युक्तीकरण और कुल केंद्रों की संख्या पर रिपोर्ट देनी होगी। अधिकारियों और BLOs की नियुक्ति व प्रशिक्षण की स्थिति पर भी प्रजेंटेशन में फोकस होगा। बिहार में SIR की प्रक्रिया जारी है और यह 30 सितंबर तक पूरी होगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी आधिकारिक तौर पर देशभर में इसे लागू करने की आधिकारिक तारीख तय नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में SIR एक साथ लागू होगा।
यह भी पढ़ें: Ramanujganj News: ड्यूटी के दौरान शराब पीते दिखे रेंजर साहब, वीडियो वायरल, बुरे फंस गए…
24 जून को बिहार से जुड़े SIR के अपने आदेश में ही चुनाव आयोग ने पूरे देश में SIR लागू करने का जिक्र किया था। चुनाव आयोग ने बिहार से जुड़े आदेश में लिखा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 (RPA 1950) की धारा 21 तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत, आयोग को यह अधिकार प्राप्त है कि वह निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्देश दे सके, जिसमें मतदाता सूचियों की नई तैयारी भी शामिल है; अतः, आयोग ने अब यह निर्णय लिया है कि पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ किया जाए, ताकि निर्वाचन नामावलियों की अखंडता की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा किया जा सके।