CG Political News: देर शाम अचानक भाजपा कार्यालय पहुंचे साय सरकार के 6 मंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने इन मुद्दों को लेकर की चर्चा

देर शाम अचानक भाजपा कार्यालय पहुंचे साय सरकार के 6 मंत्री, Six ministers of the Sayyed government suddenly reached the BJP office late in the evening

CG Political News: देर शाम अचानक भाजपा कार्यालय पहुंचे साय सरकार के 6 मंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने इन मुद्दों को लेकर की चर्चा
Modified Date: November 13, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: November 12, 2025 8:46 pm IST

रायपुरः CG Political News: साय सरकार के कई मंत्री बुधवार को एकाएक छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इनमें डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, राजेश अग्रवाल, टंकराम वर्मा और गुरु खुशवंत साहेब शामिल थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल इनसे 121 चर्चा की। इस दौरान BJP संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी मंत्रियों ने बीजेपी कार्यालय पहुंचने का अलग-अलग कारण बताया।

मुलाकात के बाद बाहर निकले मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण, धान खरीदी समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। अंबिकापुर की सड़कों को लेकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने असंतोष जताया है, लेकिन अब जल्द निर्माण शुरू होगा। बरसात बंद हो गई है बाद सड़क निर्माण शुरू करेंगे। अंबिकापुर के लोगों को जल्द राहत मिलेगी। वहीं मंत्रियों के बीजेपी कार्यालय आने को लेकर प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा कि प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की जा रही है।

 

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।