भानुप्रतापपुर सड़क हादसे में अभी तक 7 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख

7 children died in Bhanupratappur road accident, CM expressed grief by tweeting: मरने वालो की संख्या 5 से बढ़कर हुई 7

  •  
  • Publish Date - February 9, 2023 / 05:16 PM IST,
    Updated On - February 9, 2023 / 05:43 PM IST

Awas yojana Latest Update

CM expressed grief by tweeting: रायपुर : छत्तसीगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आज दोपहर को ट्रक और ऑटो के बीच एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही अब इस हादसे को लेकर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुःख जताया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े :मैकडोनाल्ड को हराकर टियाफो डेलास ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मरने वालो की संख्या 5 से बढ़कर हुई 7

CM expressed grief by tweeting: मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह भीषण हादसा हुआ है। यहां ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया । तो वही अब मरने वालो की संख्या 5 से बढ़कर 7 हो चुकी है। हाल ही में इस हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके अनुसार हादसे के समय ऑटो में ड्राइवर समेत 9 लोग थे सवार। जिसमे से 7 की मौत हो चुकी है तो वही एक बच्चे और ड्राइवर का इलाज कांकेर अस्पताल में जारी है।