Balodabazar Crime News: बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ की ब्लौदाबजार जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Wife Killed Husband In Rohtas/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ की ब्लौदाबजार जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
- इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
- वातदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पार पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदाबाजार: Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चोरी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं वातदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पार पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे ने इस वजह से की पिता की हत्या
Balodabazar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाने के गातापार की है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मृतक शराब का आदि था और शराब पीने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस बार भी मृतक शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंचा और गुस्से में डंडे से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Balodabazar Crime News: इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



