CG News : गुंडे-बदमाशों से परेशान लोगों की शिकायत पर अनदेखी पड़ी भारी, एसपी ने कर दी महिला टीआई की छुट्टी

गुंडे-बदमाशों से परेशान लोगों की शिकायत पर अनदेखी पड़ी भारीः SP Rajnesh Singh suspended Torwa police station in-charge

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - April 7, 2024 / 12:21 AM IST

Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident

बिलासपुर : CG News  शिकायत मिलने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं करने वाली बिलासपुर जिले की एक महिला थाना प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के एसपी रजनेश सिंह ने तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है। उन पर अपने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।

Read More : PM Modi Saharanpur Rally: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बरसे PM मोदी.. कहा, “इनके न्याय पत्र में नजर आती हैं मुस्लिम लीग की छाप”.. ये खुलासा भी किया..

CG News  मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में कुछ बदमाशों में जमकर उत्पात मचाया था। 40 से 50 की संख्या में युवक मोहल्ले में गाली-गलौच करते हुए घरों के सामने रखी कार,बाइक, कूलर,बिजली के मीटर तोड़ दिए। मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत 3 अप्रैल की रात तोरवा थाना पहुंचकर की थी, लेकिन उन्होंने अपराध दर्ज करने से मना कर दिया।

Read More : Today News Live Update 06 March 2024 : जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता 

मामले की जानकारी जब एसपी को मिली तो तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।