Rakshabandhan Special Train: बहनों को रेलवे की बड़ी सौगात, दुर्ग से रायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल लोकल ट्रेन

Rakshabandhan Special Train: बहनों को रेलवे की बड़ी सौगात, दुर्ग से रायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल लोकल ट्रेन

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 06:59 AM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 06:59 AM IST

Rakshabandhan Special Train || IMAGE- indian Railway File

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग से रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल मेमू ट्रेन आज और कल चलाई जा रही है
  • ट्रेन में 8 सामान्य डिब्बे होंगे
  • रेलवे ने राखी बांधने वाली बहनों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई

रायपुर: Rakshabandhan Special Train 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पावन त्योहार पूरे उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जा रहा है। यह खास दिन भाई-बहन के रिश्ते की मिठास, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक होता है। इस खास मौके पर आज रेलवे ने राखी बांधने वाली बहनों को एक बड़ी सौगात दी है।

Read More: World’s Best Airlines 2025: ये हैं दुनिया की 10 सबसे शानदार एयरलाइंस.. क्या भारत की कोई कंपनी है लिस्ट में? देखें..

Rakshabandhan Special Train रेलवे ने दुर्ग से रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यानी आज 9 अगस्त और कल स्पेशल ट्रेन चलेगी। ताकि राखी बांधने जाने वाली बहनों और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। खास बात यह है कि यह मेमू ट्रेन होगी, जिसमें 8 सामान्य डिब्बे होंगे।

Read More: Rakhi Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन पर राहु का साया, राखी बांधने के लिए बहनों को मिलेगा मात्र इतना समय, आप भी जानें शुभ मुहूर्त 

आपको को बता दें कि आप पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाते हैं। जिसकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

यह स्पेशल ट्रेन किन तारीखों को चलेगी?

यह स्पेशल लोकल ट्रेन 9 और 10 अगस्त को दुर्ग से रायगढ़ के बीच चलाई जा रही है।

इस ट्रेन में कितने डिब्बे होंगे और क्या यह आरक्षित है?

यह मेमू ट्रेन होगी, जिसमें 8 सामान्य (अनारक्षित) डिब्बे होंगे।

रक्षाबंधन के दिन ट्रेन सेवा क्यों बढ़ाई गई है?

रक्षाबंधन पर यात्रियों, खासकर राखी बांधने जा रही बहनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह सुविधा दी है।