वंदे भारत एक्सप्रेस में फिर हुआ पथराव, कोच 7 का विंडो ग्लास टूटा
वंदे भारत एक्सप्रेस में फिर हुआ पथराव, कोच 7 का विंडो ग्लास टूटा ! Stone pelting again in Vande Bharat Express
West Bengal will get the gift of Vande Bharat Express
बिलासपुर। Stone pelting again in Vande Bharat Express नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है। एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालंकि इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।
Read More: Lagna Karak Yoga: राहु की चाल से बनेगा ‘लग्नकारक योग’, इन राशियों पर बरसेगी राहु की कृपा
Stone pelting again in Vande Bharat Express इस घटना में कोच 7 का विंडो ग्लास टूट गया है। जानकारी के अनुसार घटना नागपुर रेलवे मंडल के रेवराल स्टेशन से ट्रेन के छूटने के बाद हुई थी।
Read More: 3 राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, होली के दिन बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग
आपको बता दें कि इस ट्रेन में पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है। जब से परिचालन शुरू हुआ है कि लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन घटनाओं ने आरपीएफ की नींद उड़ा दी है।

Facebook



