Balrampur News: कुएं में मिला छात्रा का शव, नीलम की मौत बनी रहस्य… परिवार और ग्रामीणों ने उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 5 में एक किशोरी नीलम यादव का शव गांव के पुराने कुएं में मिला। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के मन में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 11:39 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 11:39 AM IST

Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कुसमी थाना क्षेत्र में किशोरी का शव कुएं में मिला।
  • शव एक पुराने कुएं में मिला जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
  • परिजनों और ग्रामीणों की मांग है की पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Balrampur News: बलरामपुर ज़िले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 से एक सनसनी फैलानी वाली खबर सामने आयी है। शुक्रवार की सुबह एक किशोरी का शव गांव के एक पुराने कुएं में तैरता हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 16 वर्षीय नीलम यादव के रूप में हुई, जो एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करती थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने कुएं के पास स्कूल यूनिफॉर्म जैसा कुछ देखा पास जाने पर उनको वहां कुँए में शव दिखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुसमी थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई की। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि नीलम पिछले शाम से ही घर से लापता थी लेकिन परिजनों को लगा कि वो पड़ोस में गई होगी।

आत्महत्या की आशंका

Balrampur News: पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नीलम की उम्र और पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और स्कूल और सहेलियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हालांकि कुछ स्थानीय लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीलम पढ़ाई में अच्छी थी और व्यवहार में भी सामान्य थी ऐसे में उसका अचानक इस तरह का कदम उठाना कई सवाल खड़े करता है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही है और पिता सदमे में हैं। उन्होनें किसी से दुश्मनी होने या किसी प्रकार के किसी भी विवाद से इनकार किया है। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price 11 October 2025: पेट्रोल 94 और डीजल 90 रुपए लीटर, दिवाली से पहले आई राहत भरी खबर, लोग बोले- आ गए अच्छे दिन

South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, जारी हुआ रेड अलर्ट!…सुनामी की चेतावनी ने मचाई अफरा-तफरी

मृतका कौन थी और उसकी उम्र क्या थी?

मृतका का नाम नीलम यादव था, जिसकी उम्र 16 वर्ष थी और वह एक स्थानीय स्कूल में पढ़ती थी।

शव कहां और कैसे मिला?

शव गांव के एक पुराने कुएं में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने पहले स्कूल यूनिफॉर्म जैसी चीज देखी और फिर पुलिस को सूचित किया।

क्या यह आत्महत्या का मामला है?

पुलिस इसे प्रारंभिक रूप से आत्महत्या मान रही हलेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और गांववालों को शक है कि मामला कुछ और भी हो सकता है।