Image Source: IBC24
Balrampur News: बलरामपुर ज़िले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 से एक सनसनी फैलानी वाली खबर सामने आयी है। शुक्रवार की सुबह एक किशोरी का शव गांव के एक पुराने कुएं में तैरता हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 16 वर्षीय नीलम यादव के रूप में हुई, जो एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करती थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने कुएं के पास स्कूल यूनिफॉर्म जैसा कुछ देखा पास जाने पर उनको वहां कुँए में शव दिखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुसमी थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई की। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि नीलम पिछले शाम से ही घर से लापता थी लेकिन परिजनों को लगा कि वो पड़ोस में गई होगी।
Balrampur News: पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नीलम की उम्र और पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और स्कूल और सहेलियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
हालांकि कुछ स्थानीय लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीलम पढ़ाई में अच्छी थी और व्यवहार में भी सामान्य थी ऐसे में उसका अचानक इस तरह का कदम उठाना कई सवाल खड़े करता है।
मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही है और पिता सदमे में हैं। उन्होनें किसी से दुश्मनी होने या किसी प्रकार के किसी भी विवाद से इनकार किया है। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
इन्हें भी पढ़ें-