सड़कों पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 4 बाइक स्टंटबाजों पर लगाया 20-20 हजार का जुर्माना

सीसीटीवी कैमरे से बाइकर्स गैंग की पहचान कर पुलिस ने दबोचा है। चारों स्टंटबाज के खिलाफ 20-20 हजार का जुर्माना ठोंका है।

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: December 7, 2021 8:41 am IST

रायपुर। नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने वाले 4 बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। सीसीटीवी कैमरे से बाइकर्स गैंग की पहचान कर पुलिस ने दबोचा है। चारों स्टंटबाज के खिलाफ 20-20 हजार का जुर्माना ठोंका है।

यह भी पढ़ें: मुझे मेरा बेटा लौटा दो… मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, बोली- बेटे के बदले थमा दी बेटी

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने वाट्सएप नंबर पर मिले एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने नया रायपुर ने सीसीटीवी खंगाला। जिसके बाद कैमरे से बाइकों की जानकारी मिली।

 ⁠

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे

इसके बाद पुलिस ने सभी की तलाशी की। सभी बाइकर्स को पकड़कर थाना लाया गया। फिलहाल पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी


लेखक के बारे में