Reported By: Raja Rathore
,सुकमाः Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बच्चों के खाने में एक शिक्षक फिनाइल मिला दिया। समय रहते बच्चों ने बदबू से भोजन में फिनाइल मिले होने की बात पहचान ली और खाने से मना कर दिया। अधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
Sukma News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पाकेला पोटा केबिन का है। यहां करीब 400 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां एक शिक्षक ने सोमवार को बच्चों के खाने में फिनाइल मिला दिया। खाने से आ रही फिनाइल की बदबू पहचान और खाने से मना कर दिया। इसके बाद अपने वार्डन को इसकी सूचना दी। अधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
शिक्षक की इस हरकत से सुकमा के पाकेला पोटा केबिन में एक बड़ी घटना टल गई। अगर बच्चों ने फिनाइल मिला हुआ खाना खाते तो 400 छोटे बच्चों की जान तक जा सकती थी। फिलहाल शिक्षक के खिलाफ 400 छोटे बच्चों के खाने में जहर मिलाने का अपराध दर्ज किया गया है।