Chhattisgarh Naxalites Arrested News | Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Naxalites Arrested News : सुकमा: बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लगातार सफलता मिल रही है। आज भी सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारी सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में की गई।
सुकमा जिले में जिला बल और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार नक्सलियों को पकड़ा गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस खबर की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नक्सली किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहे थे।
Chhattisgarh Naxalites Arrested News : सिर्फ सुकमा ही नहीं, बल्कि बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। बीजापुर की संयुक्त टीम, जिसमें जिला पुलिस और सीआरपीएफ शामिल थी, ने मुरदण्डा और तिम्मापुर मार्ग पर कार्रवाई की थी।
पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसमें एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर की बोतल में बनाए गए बम, बिजली के तार और बैटरी शामिल थे। इसके अलावा, नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्री और साहित्य भी जब्त किया गया।
Chhattisgarh Naxalites Arrested News : रोड ओपनिंग और सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को सड़क किनारे खड़ा देखा। पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
गौरतलब है कि, बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन अभियानों से नक्सली संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।