Sukma Naxalite Encounter: बंद के आह्वान से एक दिन पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

Sukma Naxalite Encounter: बंद के आह्वान से एक दिन पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 01:15 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 02:47 PM IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के कोंटा स्थित किद्रेलपाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।

Read More: Sheikh Maibul: लोकसभा मतदान के बीच भड़की हिंसा, दो पक्षों की झड़प में दिग्गज नेता की मौत, मचा हड़कंप 

बता दें कि अब भी मौके पर रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंद से पहले ऑपरेशन तेज कर दिया है। दरअसल, 26 मई को नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। वहीं, एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।

Read More: Naxalites surrender in Bijapur: जनताना सरकार के 30 से ज्यादा नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हार्डकोर माओवादियों पर लगाया गंभीर आरोप 

छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। बीते 23 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में भी मठभेड़ के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया था। मुठभेड़ नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमा पर हुई थी। बताया गया है कि 1 हजार से अधिक जवान नक्सलियों के इलाके में घने जंगलों में घुसे थे। इसी दौरान अबुझमाड़ रेकावया के जंगलों जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं, 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो