सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों की एक बाइक और वॉकी-टॉकी बरामद

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 12:05 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 12:05 AM IST

Congress executive list issued

Police naxalite encounter in sukma: (सुकमा) ज़िले के पालामड़गु इलाक़े में व्यापारियों से नक्सलियों द्वारा मारपीट एवं लूटपाट की घटना के बाद उस इलाक़े में डीआरजी सीआरपीएफ़ 223 वी बटालियन एवं ज़िला बल की संयुक्त टीमें उस इलाक़े में भेजी गई थी। जहां तड़के सुबह चार बजे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हूई उस इलाक़े में सर्चिंग में जवानों ने एक बाइक एवं नक्सलियों के वॉकीटॉकी सेट बरामद किए हैं।

रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में काजल हिंदुस्तानी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पं. प्रदीप मिश्रा की कथा पंडाल में मारपीट, महिला कांस्टेबल से भिंडी बाउंसर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

Police naxalite encounter in sukma: मुठभेड़ में पुलिस ने चार से पाँच नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। वहीं मौक़े से भारी मात्रा अन्य सामग्रियाँ भी बरामद की गई है। ग़ौरतलब है की नक्सलियों ने तीन व्यापारियों की बेदम पिटाई की थी जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस का बल उस इलाक़े में रवाना किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें