Sukma Naxal Encounter/ Image Source: IBC24
Sukma Naxal Encounter सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लाल आतंक के खात्मे के खिलाफ सुरक्षाबल को कल बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ में मंगडू और माड़वी हितेश सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शव आज बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मारे गए 12 नक्सलियों में DVCM मंगडू, ACM माड़वी हितेश सहित 1 CYPC, 1 DVCM, 7 ACM और 3 PM शामिल थे, जो शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए DVCM मंगडू पर 41 मामले और ACM माड़वी हितेश पर 14 मामले में वांटेड थे। सुरक्षाबल के जवानों ने इनके पास से बड़ी मात्रा में AK-47, INSAS और SLR राइफल्स बरामद की हैं। आपको बता दें कि मारे गए सभी नक्सली 60 लाख रुपये के इनामी थे।
आपको बता दे की कल बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर दोहरा प्रहार किया था। बीजापुर और सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 14 नक्सलियों को मर गिराया था। बीजापुर में 2 तो वहीं सुकमा में 14 नक्सली मरे गए थे। केंद्र सरकार देशभर द्वारा देशभर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान के लिए यह बड़ी सफलता है।
सुकमा: नक्सली मुठभेड़ को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, 12 नक्सलियों के शव बरामद https://t.co/NeDWslpgfm
— IBC24 News (@IBC24News) January 4, 2026