Sukma Naxal Attack Today: पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF का ASI, एक जवान घायल, बाजार के लिए नकली पार्टी पर हुआ हमला
Sukma Naxal Attack Today: पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF का ASI, एक जवान घायल, बाजार के लिए नकली पार्टी पर हुआ हमला
सुकमा: Sukma Naxal Attack Today छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार नक्सली हमले हो रहे हैं। नक्सली लगातार सुरक्षा जवानों पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सुकमा जिले में एक और नक्सली घटना हुई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है और एक घायल हो गया है। फिलहाल पूरे इलाके में CRPF और DRG जवानों की सर्चिंग जारी है।
Sukma Naxal Attack Today मिली जानकारी के अनुसार बेदरे गांव के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली सुरक्षा जवानों की टीम पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला कर दिया। इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया है। वहीं, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को बेदरे कैंप लाया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में एक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक BSF का एक जवान शहीद हो गया था। कल पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नक्सली आईईडी ब्लास्ट सहित अन्य वारदातों में शामिल थे।

Facebook



