Ambikapur Air Service: बंद विमान सेवा के खिलाफ फूटा विपक्ष का गुस्सा.. कांग्रेस ने ‘कागज़ का जहाज’ उड़ाकर किया अनोखा प्रदर्शन..

Ambikapur Darima Air Service: एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल विमान की कमी के कारण विमानन कंपनियां उड़ान सेवा संचालित नहीं कर रही हैं, जबकि एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार और अपडेट है।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:54 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:56 AM IST

Ambikapur Darima Air Service || Image- Flybig File

HIGHLIGHTS
  • बंद हवाई सेवा पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
  • दरिमा एयरपोर्ट पर उड़ाया कागज का विमान
  • मार्च से उड़ान शुरू होने की संभावना

सरगुजा: दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से लंबे समय बाद भले ही विमान उड़ा, लेकिन वह कागज का था। (Ambikapur Darima Air Service) हवाई सेवा बंद होने के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए दरिमा एयरपोर्ट के बाहर कागज का प्लेन उड़ाकर अपनी नाराजगी जताई। कांग्रेस नेताओं ने बंद पड़ी उड़ान सेवा को दोबारा शुरू करने और एयरपोर्ट को नई हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग की।

शुरू हुई थी 19 सीटर विमान सेवा

दरअसल, 19 दिसंबर 2024 को दरिमा एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान की उड़ान सेवा शुरू की गई थी। इस मौके पर फ्लाइंग विग कंपनी के विमान ने रनवे पर दौड़ लगाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उड़ान योजना की शुरुआत की थी। योजना का उद्देश्य यह था कि आम लोग भी सस्ती दरों पर हवाई यात्रा कर सकें, जिसके लिए लगभग एक हजार रुपये किराया तय किया गया था। हालांकि, कुछ ही समय बाद उड़ान सेवा अघोषित रूप से बंद कर दी गई और किराये में भी वृद्धि कर दी गई, जिससे सरगुजा संभाग के लोगों में निराशा है।

उड़ाया कागज़ का विमान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एयरपोर्ट को 72 सीटर विमान संचालन के योग्य बनाया गया था, लेकिन केवल 19 सीटर विमान की सेवा शुरू की गई, वह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। (Ambikapur Darima Air Service) उड़ान योजना के बंद होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दरिमा एयरपोर्ट पहुंचकर कागज का विमान बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा और योजना को पुनः शुरू करने की मांग की।

मार्च में हो सकती है फिर से शुरुआत

वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कांग्रेस की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हवाई सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार बातचीत चल रही है और मार्च के समर शेड्यूल से उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। इस दौरान दिल्ली, वाराणसी और रायपुर को जोड़ने वाली नई रूट की फ्लाइट शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल विमान की कमी के कारण विमानन कंपनियां उड़ान सेवा संचालित नहीं कर रही हैं, जबकि एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार और अपडेट है। (Ambikapur Darima Air Service) अब देखने वाली बात यह होगी कि कागज के विमान के बाद दरिमा एयरपोर्ट से वास्तविक विमान कब उड़ान भरता है, ताकि सरगुजा संभाग के लोग हवाई सेवा का लाभ उठा सकें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. कांग्रेस ने दरिमा एयरपोर्ट पर कागज का विमान क्यों उड़ाया?

बंद पड़ी हवाई सेवा के विरोध और उड़ान योजना दोबारा शुरू कराने की मांग के लिए। Q2. दरिमा एयरपोर्ट से पहले कौन सी विमान सेवा शुरू हुई थी? 19 दिसंबर 2024 को 19 सीटर विमान सेवा दरिमा एयरपोर्ट से शुरू की गई थी। Q3. हवाई सेवा दोबारा कब शुरू होने की संभावना है? अधिकारियों के अनुसार मार्च समर शेड्यूल से उड़ान सेवा फिर शुरू हो सकती है।

Q2. दरिमा एयरपोर्ट से पहले कौन सी विमान सेवा शुरू हुई थी?

19 दिसंबर 2024 को 19 सीटर विमान सेवा दरिमा एयरपोर्ट से शुरू की गई थी।

Q3. हवाई सेवा दोबारा कब शुरू होने की संभावना है?

अधिकारियों के अनुसार मार्च समर शेड्यूल से उड़ान सेवा फिर शुरू हो सकती है।