Mainpat Lightning Incident: तेज बारिश के बीच घर पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की दर्दनाक मौत, परिवार के तीन लोग घायल
तेज बारिश के बीच घर पर गिरी आकाशीय बिजली....Mainpat Lightning Incident: Sky-borne havoc amid heavy rain! Young man dies tragically
Mainpat Lightning Incident | Image Source | IBC24
- अंबिकापुर- आकाशीय बिजली गिरने की 1 युवक की मौत,
- 3 घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,
- एक ही परिवार के है मृतक और तीनों घायल,
सरगुजा: Mainpat Lightning Incident: जिले के मैनपाट तहसील अंतर्गत कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरिमा पकरीपारा में रविवार को तेज गरज-चमक और जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Mainpat Lightning Incident: मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सांझी लाल मांझी अपने परिवार के साथ बारिश के दौरान खपड़ैल मकान में बैठे थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर सांझी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सांझी लाल की 11 वर्षीय पुत्री बबली, 08 वर्षीय बेटा अमरीकन और 55 वर्षीय मां सुखनी देवी बुरी तरह झुलस गए।
Mainpat Lightning Incident: घायल अवस्था में तीनों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां सभी का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायल अब खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



