Teachers not showing interest in promotion due to change of block and district
सरगुज़ा। संभाग में सहायक शिक्षको को शिक्षक पद पर और शिक्षको को माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक पद पर प्रमोशन दिया जा रहा है। प्रदेश में सरगुज़ा ही पहला संभाग है, जहां ये प्रक्रिया शुरू हो सकी है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने संभाग के 6 जिलों सरगुज़ा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, और एमसीबी के रिक्त पदों के आधार पर शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दे रहा है, जिसके तहत 1094 पद एमएस प्रधान पाठक के भरे जायेंगे, जबकि करीब 1800 पदों में सहायक शिक्षकों को शिक्षक पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
प्रमोशन नहीं ले रहे शिक्षक
वैसे तो शिक्षक प्रमोशन के लिए सालो से इंतजार कर रहे थे, मगर इसके बाद भी कई ऐसे शिक्षक है जो प्रमोशन नहीं ले रहे। इसका बड़ा कारण है कि जिस स्कूल और ब्लाक में शिक्षक है वो उसे छोड़ना नहीं चाहते। दरअसल, इस प्रमोशन प्रकिया में वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया जा रहा है, जिसके तहत पहले दिव्यांग और फिर गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों को उनका मनचाहा स्कूल चयन करने की छूट दी गई है। बात करें बाकी शिक्षकों की तो सीनियरिटी के आधार पर स्कूल पाएंगे।
इस वजह से नहीं चाहते प्रमोशन
प्रमोशन लेने के लिए कई शिक्षकों को स्कूल तो स्कूल बल्कि ब्लाक औऱ जिला भी बदलने की स्थिति आ रही है। यही कारण है कि कई शिक्षक प्रमोशन नही ले रहे। ऐसे में शिक्षा विभाग प्रकिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रहा है। बहरहाल पदोन्नति की प्रकिया के दौरान शिक्षको को अपने पुराने स्कूल का मोह और कम्फर्ट टीचिंग का फोबिया नज़र आ रहा है तभी तो ज्यादातर लोग इसमें दिलचस्पी नही दिखा रहे,, ऐसे में ये तो साफ है कि इसमें बहुत से ऐसे शिक्षको को अब गाव और थोड़ी दूरी का सफर तय करना पड़ेगा जो काफी लंबे समय तक शहर और मौज की नौकरी करने के आदि हो गए थे। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट