Eicher vehicle crushed 5 people collecting wheat on the road, 4 people died
Eicher vehicle crushed 5 people collecting wheat on the road: धार। जिले में इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरदारपुर थाना अंतर्गत बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। बताया जा रहा है कि घटना रात्रि 12:15 बजे के लगभग की है, जब एक ट्रैक्टर ट्राली में 2 लोग गेहूं भरकर राजगढ़ अनाज मंडी की तरफ ले जा रहे थे।
दरअसल, गेंहू ले जाते वक्त ट्रैक्टर का फालका खुल गया, जिससे गेहूं सड़क पर बिखर गया। इसी वक्त किसान ने सूचना देकर घर से अपने बेटे और दो अन्य को मौके पर बुलवाया। सभी पांचों लोग सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही आयशर वाहन ने सभी को रौंद दिया।
इस हादसे में पिता पुत्र किसान और दो अन्य सहित 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घटना में घायल है। मृतकों में तीन लोग धार के नोगांव के रहने वाले हैं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आयशर चालक को गिरफ्तार किया और सभी शवों को पीएम के लिए भेजा है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट