Sarguja GST Raid: GST की कार्रवाई से फूटा व्यापारियों का गुस्सा, अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर किया ये बड़ा ऐलान

Sarguja GST Raid: GST की कार्रवाई से फूटा व्यापारियों का गुस्सा, अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर किया ये बड़ा ऐलान

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 09:57 PM IST

Sarguja GST Raid/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जीएसटी की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतरे।
  • जीएसटी की कार्रवाई का विरोध जताया।
  • 1 जून को दुकान बंद रखने का ऐलान किया।

सरगुजा।Sarguja GST Raid:  सरगुजा जिले में लगातार जीएसटी की कार्रवाई के विरोध में अब व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं शनिवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सड़क पर उतरे और जीएसटी की कार्रवाई का विरोध जताया। व्यापारियों ने 1 जून यानी रविवार को दुकान बंद रखने का भी ऐलान किया है।

Read More: Floods Wreak Havoc: यहां बाढ़ से डूबा पूरा शहर, 151 लोगों की मौत, बारिश से 500 घर प्रभावित

दरअसल, व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी की टीम लगातार व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रही है और सर्वे के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। इसी क्रम में जिला सरगुजा व्यापारी संघ ने 1 जून को अंबिकापुर में व्यवसायिक प्रतिस्ठान बंद रखने का ऐलान किया है इसके तहत व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर जीएसटी की कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं।

Read More: Shahid Afridi Event Controversy: शाहिद अफरीदी का स्वागत कर बुरी फंसी केरल कम्यूनिटी, आयोजकों ने मांगी माफी, कहा-‘हमने नहीं बुलाया’

Sarguja GST Raid:  यही नहीं व्यापारियों ने यह भी ऐलान किया है कि,अगर जीएसटी के अधिकारी इसके बाद भी अपने कार्रवाई को विराम नहीं देते तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर उसकी चाबी जीएसटी के अधिकारियों को सौंप देंगे। अब ऐसे में देखना ये है कि व्यापारियों के विरोध के बाद जीएसटी की कार्रवाई पर विराम लगता है या फिर जीएसटी की कार्रवाई बिना किसी बाधा के अनवरत जारी रहती है।