Gariyaband Naxal News/Image Credit: IBC24 X Handle
Gariyaband Naxal News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आत्मसमर्पित नक्सलियों जानसी और जैनी ने नक्सली कमांडर बलदेव और ज्योति सहित बाकी नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए पत्र लिखा है। पत्र जंगल में जगह जगह फेंके गए है जिसमें उन्होंने लिखा, अब “फालतू क्यों मरना, जंगल का कठिन जीवन छोड़ो, हमारी तरह मुख्यधारा में लौट आओ।”
Gariyaband Naxal News: आत्मसमर्पण पर इनाम और सुविधाओं के बारे में बताया गया है। पत्र में उड़ीसा के नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने और सोनू-रुपेश जैसे बड़े नक्सलियों के समर्पण का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अभी जीवन बचाने का समय है। इसलिए समर्पण करना चाहिए। उदंति क्षेत्र के जंगलों में जगह-जगह यह पत्र फेके गए हैं पेड़ों पर चश्पा किए गए हैं अब इसका क्या परिणाम सामने आता है यह आने वाले दिनों में पता लग पाएगा।
नक्सलियों से आत्मसमर्पित नक्सलियों की अपील, “अब संगठन कमजोर है, लड़ना व्यर्थ है” #naxalsurrender #Naxalites #CGNews https://t.co/lnQkVNjTEh
— IBC24 News (@IBC24News) October 20, 2025
Gariyaband Naxal News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। गृहमंत्री शाह के इस ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबलों और अन्य जवान सक्रीय हो गए हैं और नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बीच कई बड़े नक्सली लीडर्स ने सरेंडर भी किया है।
हाल ही में गढ़चिरौली में नक्सली लीडर सोनू दादा ने 61 नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण किया था। वहीं नक्सली लीडर और सीसी मेंबर रुपेश ने 210 नक्सलियों के साथ जगदलपुर में सरेंडर किया था। नक्सली लीडर रुपेश के साथ 210 नक्सलियों का सरेंडर इतिहास का सबसे बड़ा सरेंडर है।