Korba News: अब कोरबा की धरती उगलेगी बेशकीमती खजाना, इस खास धातु के लिए केंद्र से मिला टेंडर…

Katghora get lithium mining license: Tender from center for lithium mining license in Katghora: अब छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला लीथियम के लिए दुनिया के नक्शे में दर्ज होगा।

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2023 / 02:42 PM IST
,
Published Date: December 1, 2023 2:42 pm IST
Korba News: अब कोरबा की धरती उगलेगी बेशकीमती खजाना, इस खास धातु के लिए केंद्र से मिला टेंडर…

Katghora get lithium mining license: कोरबा। कोयला, बिजली व एल्यूमिनियम के बाद अब छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला लीथियम के लिए दुनिया के नक्शे में दर्ज होगा। मोबाइल और ई-वाहनों की बैटरी के लिए जरूरी लीथियम का भंडार कटघोरा के महेशपुर-घुचापुर में मिला है। केंद्र सरकार ने इसके व्यवसायिक खनन के लिए कंपोजिट लाइसेंस का टेंडर जारी कर दिया है।

Read more: Rules Change from Today: IPO से लेकर Aadhaar तक, आज से बदल रहे हैं ये बड़े नियम, आमदनी पर होगा सीधा असर… 

खनिजों की नीलामी प्रक्रिया

मिली जानकारी के मुताबिक इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा- घुचापुर में स्थित लिथियम ब्लॉक भी सम्मिलित है। सर्वे के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है। बता दें कि केंद्र द्वारा महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी प्रक्रिया 29 नवम्बर से प्रारंभ की गई है। वहीं बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा लीथियम सहित अन्य दुर्लभ धातु के लिए देश में 20 ब्लॉक के लाइसेंस के लिए भी टेंडर शुरू कर दिया गया है। कटघोरा में 256.12 तथा रियासी में 317 हेक्टेयर में लीथियम के भंडार की पुष्टि हुई है। जहां लीथियम मिला है, उस क्षेत्र में 84.86 हेक्टेयर वन भूमि है। आधिकारिक बयान के अनुसार, महत्वपूर्ण खनिजों के ये 20 ब्लॉक देश भर में फैले हैं।

Read more: Vastu shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखें ये मूर्तियां, खिंचा चला आएगा पैसा 

जानिए केंद्र के टेंडर में कौन-कौन से खनिज हैं शामिल

भारत में 30 क्रिटिकल मिनरल हैं। इनमें एंटीमनी, बेरिलियम, बिस्मथ, कोबाल्ट, तांबा, गैलियम, जर्मेनियम, ग्रेफाइट, हेफ़नियम, इंडियम, लिथियम, मोलिब्डेनम, नाइओबियम, निकल, पीजीई, फॉस्फोरस, पोटाश, आरईई, रेनियम, सिलिकॉन, स्ट्रोंटियम, टैंटलम, टेल्यूरियम, टिन, टाइटेनियम, टंगस्टन, वैनेडियम, ज़िरकोनियम, सेलेनियम और कैडमियम शामिल हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp