CG News: पूर्व मंत्री के भाई के 218 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच के बाद लगे ये आरोप

Tender worth Rs 218 crore cancelled: कांग्रेस सरकार में नया रायपुर में 218 करोड़ रुपए का काम मिला था। भाजपा की सरकार आते ही इस पर जांच हुई। जिसके तहत यह पाया गया कि काम गुणवत्ताहीन और विलंब से किया जा रहा है।

CG News: पूर्व मंत्री के भाई के 218 करोड़ के टेंडर रद्द, जांच के बाद लगे ये आरोप

BJP released list of 10 MLC candidates

Modified Date: January 20, 2024 / 06:44 pm IST
Published Date: January 20, 2024 6:43 pm IST

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटाले घपले या गड़बड़ियों की फाइल खुलना शुरू हो गया है। ताजा मामला कांग्रेस सरकार के पूर्व आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई की रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी की है। जिन्हें कांग्रेस सरकार में नया रायपुर में 218 करोड़ रुपए का काम मिला था। भाजपा की सरकार आते ही इस पर जांच हुई। जिसके तहत यह पाया गया कि काम गुणवत्ताहीन और विलंब से किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार नया रायपुर में 218 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को निरस्त कर दिया है। जो पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई की रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था। अब इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार शुरू हो गया है।

read more: Rakesh Singh : ‘वे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं’..! निमंत्रण ठुकराने पर राकेश सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात..

 ⁠

मामले पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि भाजपा की सरकार में गुणवत्ता ही इनकम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी व्यक्ति से जुड़ा हो। आगे इस तरह की कार्रवाई और भी की जाएगी। वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

कुछ दिन पहले ही दो केंद्रीय मंत्री रायपुर पहुंचकर गौठान और जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा किए थे। जिस पर विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए थे । ऐसे में अब देखना होगा पूर्व मंत्री अकबर के भाई की कंपनी का टेंडर निरस्त करने के बाद आगे और ऐसी कितने कंपनियों पर कार्रवाई भाजपा करती है।

red more: इरेडा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 335.54 करोड़ रुपये पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com