Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Latest News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Latest News राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार के अंदर युवक का शव मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गई है। घटना के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
Raipur Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना टाटीबंध स्थिति रालास मोटर्स शो रूम के बाहर का है। दरअसल, एक्सीडेंटल थार को वाहन मालिक ने क्रेन से खिंचवा कर शो रूम के बाहर खड़ा किया था। जिसके बाद थार पिछले 15 दिनों से शो रूम के बाहर ही खड़ा हुआ है, लेकिन अंदर किसी की नजर नहीं पड़ी। जिसके बाद अब थार के अंदर एक युवक का शव मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और युवक कहां का है इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज रही है जिसके बाद युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई करेंगी।
PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार?