CG Cabinet Meeting: इस दिन होगी साय कैबिनेट की बैठक, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
CG Cabinet Meeting: इस दिन होगी साय कैबिनेट की बैठक, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
CG Cabinet Meeting
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को कैबिनेट बैठक
- वित्त, अवसंरचना, कृषि और उद्योग से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा
- राज्य की योजनाओं की समीक्षा और नए प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना
रायपुर: CG Cabinet Meeting साल 2025 खत्म होने से पहले एक बार फिर साय कैबिनेट की बैठक होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित होगी।
CG Cabinet Meeting कई मुद्दों पर होगी चर्चा
आपको बता दें कि इस बैठक में आगामी सत्र, प्रशासनिक फैसले सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग सहित अन्य विभागों से जुड़े जरूरी एजेंडा पेश किए जा सकते हैं। राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही नए प्रस्तावों को मंजूरी देने पर भी विचार किया जाएगा।
14 नवंबर को हुई थी बैठक
आपको बता दें कि इससे पहले 14 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में अहम निर्णयों पर मुहर लगाई गई। धान खरीदी की व्यवस्था, दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना समेत कई प्रस्तावों मुहर लगाई गई।

Facebook



