मंत्री भगत के करीबी की कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। The car of minister Bhagat's close friend was set on fire by pouring petrol

मंत्री भगत के करीबी की कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग,  CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

Fire broke out in the lab of Bhopal Icer College.

Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 10, 2022 5:08 pm IST

Car set on fire by pouring petrol: अंबिकापुर। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, इसी कड़ी में शहर के गाँधीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोपड़ापारा काली मंदिर के पास असामाजिक तत्वों द्वारा होंडा सिटी कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

दरअसल प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले श्याम लाल जायसवाल के घर के सामने खड़ी कार में असामाजिक तत्वों द्वारा कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। वहीं आग लगाने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि देर रात अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद मोबाइल को बंद कर सो गए।

read more: T20 World Cup: इंग्लैंड से बुरी तरह हारी टीम इंडिया, एक भी विकेट नहीं गिरा पाए भारतीय गेंदबाज, पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच होगा फाइनल मैच

 ⁠

पड़ोसियों ने कॉल कर बताया

वही कुछ देर बाद घर के दूसरे नंबर पर पड़ोसियों ने कॉल कर बताया कि आपके घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई है…जिसके बाद वाहन मालिक सहित पूरा परिवार घर के बाहर निकल गया और दमकल की गाड़ी को फोन कर बुलाया गया…लेकिन दमकल वाहन की गाड़ी लेट आने की वजह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

read more: T20 World Cup: इंग्लैंड से बुरी तरह हारी टीम इंडिया, एक भी विकेट नहीं गिरा पाए भारतीय गेंदबाज, पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच होगा फाइनल मैच

घटना के बाद इस मामले में इधर वाहन मालिक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। एडिशनल एसपी सरगुजा विवेक शुक्ला ने बताया कि cctv फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com