इस भवन में बन रहा नए जिले का कलेक्टर कार्यालय, इस दिन सीएम के हाथो हो सकता है शुभारंभ
मनेंद्रगढ़ के नजदीक चैनपुर में बने आईटीआई भवन को नवीन एमसीबी जिले के कलेक्टर कार्यालय के लिये चयन किया गया है ।
chhattisgarh new district office
chhattisgarh new district office: मनेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के बाद नए जिले मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर के जिला कार्यालय का शुभारंभ तीन सितंबर को हो सकता है । इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है । मनेंद्रगढ़ के नजदीक चैनपुर में बने आईटीआई भवन को नवीन एमसीबी जिले के कलेक्टर कार्यालय के लिये चयन किया गया है ।
read more: MP-CG Monsoon Update: भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, तो कहीं बढ़ सकती है किसानों की मुश्किलें
आईटीआई भवन में संचालित आईटीआई कालेज और जिला रोजगार कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। इस भवन का मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के साथ कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा एसपी त्रिलोक बंसल और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
read more: रिलीज हुआ अक्षय की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर, इस अंदाज में नजर आए खिलाड़ी कुमार
chhattisgarh new district office: बता दें कि एक साल पहले 15 अगस्त 2021 को सीएम भूपेश बघेल ने चार नए जिले की घोषणा की थी जिसमे एक मनेंद्रगढ़ भी था । तबसे इसके अस्तित्व में आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे । तीन सितंबर को मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई जा रही है जिनके हाथों एक भव्य समारोह में कलेक्ट्रेट का शुभारंभ होगा।
read more: Pritam Lodhi का ब्राह्मणों पर बयान.. नहीं थम रहा बवाल | धीरेंद्र शास्त्री ने जताई नाराजगी
इस दौरान शहर में रोड शो के अलावा आमसभा भी होगी । यहां बता दें कि मनेंद्रगढ़ के लोगां की 40 साल पुरानी मांग को सीएम भूपेश बघेल पूरा करने जा रहे हैं जिसको लेकर लोगां में खुशी है । अलग अलग वर्ग के लोगां के द्वारा रोड शो के दौरान स्वागत किया जाएगा।

Facebook



