रिलीज हुआ अक्षय की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर, इस अंदाज में नजर आए खिलाड़ी कुमार
Akshay's film cuttputali Trailer released : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
मुंबई : Akshay’s film cuttputali Trailer released : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अक्षय जवान और हसीन लड़कियों के हत्यारे की तलाश करते नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी साइको किलर पर बेस्ड है।
रोंगटे खड़े करने वाला है ट्रेलर
Akshay’s film cuttputali Trailer released : 2 मिनट 6 सेकंड का यह ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज की जाएगी। अक्षय के साथ फिल्म में रकूल प्रीत सिंह लीड रोल में है। यह मूवी 2018 में आई तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है।
View this post on Instagram

Facebook



