दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, इलाकों में हुआ अलर्ट जारी
दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, इलाकों में हुआ अलर्ट जारी The elephant separated from the team created a ruckus
Trained elephants will be brought to control wild elephants
Elephants Created Ruckus: अंबिकापुर | अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम लखनपुर के लब्जी इलाके में दल से बिछड़े हाथी काफी उत्पात मचा रखा है। इलाकों में घुसकर ग्रामीणों के मकान तोड़ा और अनाज भी चट कर गए। वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित कर इलाके में अलर्ट जारी किया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Elephants Created Ruckus: बता दें कि अंबिकापुर के लखनपुर के लब्जी इलाके में अपने दल से बिछड़े अकेले हाथी ने गाँव वालों को बुरी तरह से परेशान कर रख दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के 5 मकान को तोड़ दिया और साथ ही उनके मकान में रखे अनाज को भी सफाचट कर गया। बारिश के मौसम में ग्रामीणों के मकान टूटने से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा दिया। साथ ही वन विभाग ने इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
पहले भी हाथियों ने ग्रामीणों का खूब नुकसान किया था। वन विभाग पहले की तरह इस बार भी अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास करते आएं हैं।

Facebook



