डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मासूम बच्ची ने की खून की उल्टी, मौत के बाद क्लीनिक संचालक फरार

डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मासूम बच्ची ने की खून की उल्टी, क्लीनिक संचालक फरार doctor gave wrong injection

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

doctor gave wrong injection: बलरामपुर। बलरामपुर में मेडिकल स्टोर में मासूम बच्चों से खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने दो साल की बच्ची को वायरल होने के बाद उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक फरार बताए जा रहे हैं।

Read more: Cancer Treatment: खुशखबरी! अब सिर्फ 1 रुपये में होगा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, डॉक्टरों ने खोजी नई तकनीक 

doctor gave wrong injection: दरअसल, कुसमी मेडिकल स्टोर में दो साल की मासूम बच्ची को वायरल होने के बाद गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जि​सके बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी। ​परिजनों के अस्पताल लेकर पहुंचने के दौरान ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड़​ दिया। कुसमी मेडिकल स्टोर के संचालक गलत इंजेक्शन लगा कर फरार बताए जा रहे हैं।

Read more: False Rape Case: पति की इस हरकत पर पत्नी ने लगाया रेप का झूठा आरोप! कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा… 

doctor gave wrong injection: प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल के साथ क्लीनिक को सील कर दिया है। साथ ही फरार संचालक की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें