CG Monsoon Session: विधानसभा में उठा किसानों को कृषि यंत्र वितरण में अनियमितता का मुद्दा, कोंडागांव CMO के विरुद्ध शिकायत पर भी गरमाया सदन
CG Monsoon Session 2025: विधानसभा में उठा किसानों को कृषि यंत्र वितरण में अनियमितता का मुद्दा, कोंडागांव CMO के विरुद्ध शिकायत पर भी गरमाया सदन
CG Monsoon Session 2025 | Photo Credit: IBC24
- कृषि यंत्र वितरण में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हमला
- कोंडागांव CMO पर दवाइयों की खरीदी में अनियमितता का आरोप
- मेकाहारा अस्पताल में 50 मशीनें बंद
रायपुर: CG Monsoon Session 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज ध्यानाकर्षण काल में किसानों को कृषि यंत्र वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठा। विपक्ष की ओर से कांग्रेस विधायक इंद्र साव, द्वारिकाधीश यादव और चातुरीनंद ने यह मुद्दा उठाया।
CG Monsoon Session 2025 इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा मामले की शिकायत पर 4 सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है। विभागीय जांच रिपोर्ट की तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विपक्ष विधायकों ने कहा विभाग की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
कोंडागांव CMO पर गड़बड़ी का आरोप
वहीं आज प्रश्न काल में आज दवाई और उपकरण खरीदी मामले पर कोंडागांव CMO के विरुद्ध शिकायत/जांच का मामला कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को कहा स्वास्थ्य अधिकारी को बचाने का प्रयास हुआ। जनप्रतिनिधि से ज्यादा अधिकारी महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा हमारे लिए कोई अधिकारी महत्वपूर्ण नहीं है। गड़बड़ी करने वालों को सजा मिलेगी। एक माह में जांच पूर्णकर कार्रवाई होगी।
मेकाहारा अस्पताल की खराब मशीनों पर उठा सवाल
वहीं मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत पर सवाल उठा। कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा मेकाहारा में 161 बड़ी/छोटी/मध्यम मशीन है। 161 मशीनों में 50 मशीन बंद पड़ी है। 39 नई मशीनों की खरीदी प्रक्रिया जारी है। कई मशीनों की अवधि खत्म हो गई है।

Facebook



