क्रिकेट देख रहे दर्शकों को पिकअप ने रौंदा, चपेट में आए चार लोगों की हालत गंभीर

CG News : दर्दनाक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है। इस बार क्रिकेट देख रहे दर्शकों को पिकअप ने रौंदा है। दर्दनाक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें :  जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी

हादसे के बाद आरोपी ड्राईवर वाहन समेत फरार हो गया। हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गाला गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि यहां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। वहीं मैच देखने आज दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिकअप लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

यह भी पढ़ें :  Watch Video: नदी में बहा दी गई हजारों लीटर शराब, कहा- इससे दूर रहें मुसलमान

मचे हड़कंप के बीच लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी पिकअप लेकर फरार हो चुका था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

यह भी पढ़ें :  भवन अनुज्ञा के लिए नहीं लगाना पड़ेगा दफ्तर के चक्कर, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ऑनलाइन सेवा की शुरुआत

दुर्गा पूजा के समय भी सामने आया था हिट एंड रन का केस

पत्थलगांव में दुर्गा पूजा के दौरान भी एक वाहन ने भीड़ में रौंदते हुए निकल गया था। हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अब फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें :  नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट, 87 डॉक्टर हुई कोरोना संक्रमित