लोकगीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला गायक बन गया हत्यारा, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
The singer became a killer : लोकप्रिय लोक गायक गोफेलाल गेंदले पुरे प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोफेलाल अपनी सुरीली आवाज के लिए
रायपुर : The singer became a killer : लोकप्रिय लोक गायक गोफेलाल गेंदले पुरे प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोफेलाल अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अब वो एक अपराधी बन चुके हैं। जी हां गोफेलाल की पहचान अब एक गुनहगार के रूप में हो रही है। क्योंकि उनके माथे पर अब कातिल होने की मुहर लग गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
21 जुलाई को मिली थी राजकुमार पात्रे की लाश
The singer became a killer : दरअसल , मुंगेली जिले के जरहागांव इलाके में धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच नेशनल हाइवे पर 21 जुलाई को एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान हरिहरपुर निवासी 35 साल के राजकुमार पात्रे के रुप में हुई। जब पुलिस ने जांच शुरु की, तो पता चला कि राजकुमार पात्रे पिछले दिनों ही जेल से छूटा था। पुलिस ने जब कत्ल वाली रात मर्डर वाले लोकेशन पर एक्टिव मोबाइल की डिटेल खंगाली तो उसकी जांच इस लोक गायक गोफेलाल गेंदले पर आकर रुक गई।
हिरासत में आते ही गोफेलाल ने कबूला अपना जुर्म
The singer became a killer : पुलिस हिरासत में आते ही गोफेलाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि 6 महीने पहले उसने चोरी का एक ट्रैक्टर खरीदा था। जब पुलिस को इस बात का पता चला, तो उसकी जगह राजकुमार ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। इसके लिए गोफेलाल और राजकुमार में ये डील हुई थी कि जैसे ही राजकुमार जेल से बाहर आएगा। गोफेलाल उसे नगदी रकम के साथ एक नई मोटरसाइकिल भी देगा।
दोस्तों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
The singer became a killer : जब राजकुमार को डील के मुताबिक रुपए और बाइक नहीं मिले, तो विवाद बढ़ने लगा। इसी विवाद को खत्म करने के लिए गोफेलाल ने 20 जुलाई की रात उसे नेशनल हाइवे पर बुलाया। गोफेलाल अपने दो दोस्तों देवचरण और मनीष अनंत के साथ वहां पहुंचा था। तीनों ने मिलकर राजकुमार को पहले शराब पिलाई और फिर गोफेलाल ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Facebook



