The singer became a killer who ruled the hearts of people with folk songs

लोकगीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला गायक बन गया हत्यारा, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

The singer became a killer : लोकप्रिय लोक गायक गोफेलाल गेंदले पुरे प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोफेलाल अपनी सुरीली आवाज के लिए

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 6, 2022/4:38 am IST

रायपुर : The singer became a killer : लोकप्रिय लोक गायक गोफेलाल गेंदले पुरे प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोफेलाल अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अब वो एक अपराधी बन चुके हैं। जी हां गोफेलाल की पहचान अब एक गुनहगार के रूप में हो रही है। क्योंकि उनके माथे पर अब कातिल होने की मुहर लग गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  शिक्षा भर्ती घोटाला : ED ने अर्पिता मुखर्जी की जान को बताया खतरा, PMLA कोर्ट से की इस चीज की मांग 

21 जुलाई को मिली थी राजकुमार पात्रे की लाश

The singer became a killer :  दरअसल , मुंगेली जिले के जरहागांव इलाके में धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच नेशनल हाइवे पर 21 जुलाई को एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान हरिहरपुर निवासी 35 साल के राजकुमार पात्रे के रुप में हुई। जब पुलिस ने जांच शुरु की, तो पता चला कि राजकुमार पात्रे पिछले दिनों ही जेल से छूटा था। पुलिस ने जब कत्ल वाली रात मर्डर वाले लोकेशन पर एक्टिव मोबाइल की डिटेल खंगाली तो उसकी जांच इस लोक गायक गोफेलाल गेंदले पर आकर रुक गई।

यह भी पढ़े : त्योहारी सीजन के बीच सतर्क हुई पुलिस, देर रात सड़कों पर उतरे CSP, दुकानों में जाकर की इन चीजों की जांच

हिरासत में आते ही गोफेलाल ने कबूला अपना जुर्म

The singer became a killer :  पुलिस हिरासत में आते ही गोफेलाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि 6 महीने पहले उसने चोरी का एक ट्रैक्टर खरीदा था। जब पुलिस को इस बात का पता चला, तो उसकी जगह राजकुमार ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। इसके लिए गोफेलाल और राजकुमार में ये डील हुई थी कि जैसे ही राजकुमार जेल से बाहर आएगा। गोफेलाल उसे नगदी रकम के साथ एक नई मोटरसाइकिल भी देगा।

यह भी पढ़े : तिहाड़ में बंद कैदियों को गांजा सप्लाई कर रहा था जेल का यह कर्मचारी, मामले का खुलासा होने पर दंग रह गए आला अधिकारी 

दोस्तों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

The singer became a killer :  जब राजकुमार को डील के मुताबिक रुपए और बाइक नहीं मिले, तो विवाद बढ़ने लगा। इसी विवाद को खत्म करने के लिए गोफेलाल ने 20 जुलाई की रात उसे नेशनल हाइवे पर बुलाया। गोफेलाल अपने दो दोस्तों देवचरण और मनीष अनंत के साथ वहां पहुंचा था। तीनों ने मिलकर राजकुमार को पहले शराब पिलाई और फिर गोफेलाल ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers