छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप, हटाने की कर रहे मांग

प्राचार्य आर बी सोनवानी पर छात्र-छात्राओं ने अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है

छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया अभद्र व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप, हटाने की कर रहे मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 2, 2021 2:49 pm IST

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में स्थित शासकीय लवंग सहाय महाविद्यालय में प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। प्राचार्य आर बी सोनवानी पर छात्र-छात्राओं ने अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है और आज कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  कल आएंगे मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र-छात्राएं शासकीय रंग से महाविद्यालय के सामने बैठकर प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं। कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान छात्र छात्राएं प्राचार्य के खिलाफ अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेडरूम की बातें, कहा- रात भर सोने नहीं देते मेरे पति…, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को संभाला। एसडीएम और एसडीओपी भी मौके पर मौजूद हैं। मामले में प्राचार्य ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि छात्र-छात्राओं से क्यों नाराज हैं जबकी उन्होंने कोई गलती नहीं की है।

ये भी पढ़ें :  ‘आत्मनिर्भर एमपी’ की थीम पर मनाया गया मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने एमपी को गढ़ने में योगदान देने वालों को किया याद


लेखक के बारे में