शिक्षक ने मासूम के साथ की बर्बरता..! शरीर के इस अंग पर आए गहरे निशान, जानें पूरा मामला
Cruelty to the Innocent: शिक्षक ने मासूम के साथ की बर्बरता..! There were deep marks on this part of the body, know the whole matter
पत्थलगांव।Cruelty to the Innocent: पत्थलगांव के एक अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल में नन्हे बच्चे की निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले में अभिभावक की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर पत्थलगांव थाने में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं- सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना
Cruelty to the Innocent: दरअसल, मामला गाला के आदित्य किड्स ऐकेडमी स्कूल का है, जहां एक शिक्षक ने नर्सरी में पढ़ने वाले नन्हे बच्चे की पिटाई कर दी थी। इस घटना की बच्चे के माता-पिता को जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन वंहा अभिभावकों को भी प्रताड़ित कर भगा दिया गया।
Cruelty to the Innocent: मामले के बाद अभिभावकों ने बच्ची को साथ लेकर पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसकी जांच के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध भादवि की धारा 323 और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।

Facebook



