Reported By: Sandeep Shukla
,Virendra Tomar News
रायपुर: Virendra Tomar News रायपुर में सूदखोरी, हत्या, बलात्कार जैसे मामले में जेल में बंद विरेंद्र तोमर और फरार आरोपी रोहित तोमर से पीड़ितों पर दिखाई गई आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। तोमर बंधुओं से पीड़ित लोग अब खुलकर सामने आने लगे हैं। इनमें से कुछ पीड़ितों ने थानों में आकर आईबीसी 24 से मुलाकात की और अपनी आपबीती बताई।
पीड़ित हरीश कच्छावा ने बताया की कैसै तोमर ने उसे 2 लाख उधारी देकर 20 लाख रुपए तक वसूल लिए। तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर ने घर आकर मारपीट की। ऐसा बर्बाद किया की व्यापार खत्म हो गया, अब परिवार पालने नौकरी करनी पड़ रही है।
पीड़ित जयदीप बैनर्जी ने बताया की उनसे 5 लाख रुपए की बजाए 55 लाख रुपए वसूल किए गए। दोनों पीड़ितों ने बताया की कर्ज वापस करने के बाद भी तोमर भाईयों ने उनके और पत्नी के चैक बाउंस कर ब्लैकमेल किया और पैसे वसूले। आज भी उनके गुर्गों की धमकी मिलती है। वहीं पीड़ितों ने करणी सेना के राज शेखवात से तोमर भाइयों का समर्थन करने की बजाए पीड़ितों की मदद करने कहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में ग्वालियर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से दबोचा था। जिसके बाद रायपुर में लाकर उसकी रैली निकाली थी। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट रहता था। वह फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था। पुलिस ने कई दिनों तक निगरानी रखी, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था।