Ambikapur Crime News: महाराणा प्रताप की मूर्ति से भाला, तो पंडित दीनदयाल की मूर्ति से चश्मा ले उड़े चोर, पूर्व डिप्टी सीएम ने पुलिस और प्रशासन पर साधा निशाना

Ambikapur Crime News: महाराणा प्रताप की मूर्ति से चोरो ने भाला पार कर दिया, तो पुराना बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा से चोर चश्मा

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 02:29 PM IST

Ambikapur Crime New/ Image Credit: IBC24

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: सरगुज़ा में घर, दुकान, कार,मोटरसाइकिल, गहने, रुपयों के बाद अब महापुरुष भी सुरक्षित नही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि शहर के प्रतापपुर नाका स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति से चोरो ने भाला पार कर दिया, तो वहीं पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा से चोर चश्मा चुरा कर ले गए। इस मसले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने पुलिस, प्रशासन और शासन को घेरा है, तो पुलिस अब तक शिकायत का ही इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें: BJP New President Name 2025: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय! RSS-BJP के फार्मूले में भी फिट हैं नेताजी, 21 जुलाई से पहले होगा ऐलान?

महाराणा प्रताप की मूर्ति से भाला और पंडित दीनदयाल की मूर्ति से चश्मा चोरी

Ambikapur Crime News: दरअसल शहर के प्रतापपुर चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की गई है। यहां मूर्ति को खंडित करने के साथ ही भाले की चोरी अज्ञात लोगों के द्वारा कर ली गई। यह दूसरा वाक्या है जब महाराणा प्रताप की मूर्ति से भाले की चोरी की गई हो। इधर पुराना बस स्टैंड के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित की गई है और यहां हर समय आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। यहां भी मूर्ति से चश्मा चोरी कर लिया गया जिससे लोगों में जहां आक्रोश है। वहीं पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Accident News: सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदता निकल गया ट्रक, 17 गायों की मौके पर मौत, न्यायधानी में फिर दोहराया गया दर्दनाक मंजर

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने पुलिस और प्रशासन पर साधा निशाना

Ambikapur Crime News: इस मसले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने साफ तौर पर पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, शहर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यही कारण है कि लगातार इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मीडिया वालों को ही कहा कि, आप लोगों के द्वारा जानकारी दी जा रही है और इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी। समझा जा सकता है कि शहर में महापुरुषों की मूर्तियां असुरक्षित हैं। मूर्तियों से सामानों की चोरी हो जा रही है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं।