इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम से जानी जाएगी राजधानी रायपुर की ये सड़क, सीएम भूपेश ने किया नामकरण

This road of the capital Raipur will be known as Inderchand Dhadiwal, CM Bhupesh named it

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां नेताजी सुभाष चंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर शहर में ओसीएम चौक से कोतवाली चौक तक सड़क का नामकरण स्वर्गीय इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर किया। बघेल ने स्वर्गीय धाड़ीवाल को उनके द्वारा शहर के विकास के साथ ही सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने की।

read more :पाटन के झीट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई, CGMSC और ICMR के बीच MOU 

स्वर्गीय इंदरचंद धाड़ीवाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, वरिष्ठ विधायक द्वय सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और नगर पालिका निगम के सभापति प्रमोद दुबे, सरोजिनी इंदरचंद धाड़ीवाल और परिवार के अन्य सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमैन और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।