Balrampur News: जंगल में बैठक कर ऐसा काम कर रहे थे तीन युवक, मौके पर पहुंचे वनकर्मियों का कर दिया ये हाल, हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Balrampur News: जंगल में बैठक कर ऐसा काम कर रहे थे तीन युवक, मौके पर पहुंचे वनकर्मियों का कर दिया ये हाल, हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:00 PM IST

Mother And Lover Affair

बलरामपुर: Balrampur News जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बकसपुर में आज शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। वनकर्मी का नाम परमिट एक्का है और वह कल से हो रहे जिले में बाघ की गणना की तैयारी में जुटा हुआ था। तीनों युवक मुख्य मार्ग में जंगल के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे फॉरेस्ट के सिपाही ने युवकों को वहां शराब पीने से मना किया तो तीनों भड़क गए और पत्थर से उस पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Balrampur News बलरामपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है और दिनदहाड़े वह किसी भी अपराध को घटित करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे ही एक घटना आज राजपुर थाना क्षेत्र के बकसपुर मुख्य मार्ग में हुई। जिले में कल से बाघ की गणना होने वाली है और उसकी तैयारी में वन विभाग की टीम लगी हुई है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलग-अलग क्षेत्र में ट्रांजैक्ट लाइन तैयार कर रहे हैं।

फॉरेस्ट का सिपाही परमिट एक्का भी यहां उसकी तैयारी में जुटा हुआ था जहां तीन युवक दोपहर लगभग 2:00 बजे बैठकर शराब पी रहे थे। फॉरेस्ट के सिपाही ने उन्हें यहां पीने से मना किया और दूसरी जगह जाने के लिए कहा इसी बात पर तीनों भड़क गए और पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने फॉरेस्ट सिपाही की गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया और उसके ऊपर भी पत्थरों से हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे और सर पर चोट लगी है। फॉरेस्ट के सिपाही ने किसी तरह गाड़ी में छिप कर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए हैं वहीं मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दिया है।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया अफरीदी का ये रिकॉर्ड, जानकर गर्व से फूल जाएगा सीना..जानें 

Abujhmad freed from Naxal terror: नक्सलियों से पूरी तरह आजाद हुआ अबूझमाड़!.. ITBP ने बसाया कैम्प.. सील हुआ माओवादियों का कॉरिडोर..