CG Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हाल गंभीर

Mahasamund Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हाल गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 05:01 PM IST

Mahasamund Road Accident | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में NH-53 पर बड़ा सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार कार पलटने से 3 की मौके पर मौत
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया

महासमुंद: Mahasamund Road Accident छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mahasamund Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना पिथौरा थाना क्षेत्र का है। NH53 पर जामपाली के पास ये हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

ISRO VSSC Recruitment 2025: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कुक पदों के लिए आज है आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई 

Katni News: ई-रिक्शा चालक की शर्मनाक करतूत, स्कूल से लौटती तीन मासूमों से की अश्लील हरकत, बच्चियों ने खोला हैवानियत का राज

महासमुंद सड़क हादसा कहाँ हुआ?

हादसा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में NH-53 पर जामपाली के पास हुआ।

हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे का कारण क्या बताया जा रहा है?

शुरुआती जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।