Mahasamund Road Accident | Photo Credit: IBC24
महासमुंद: Mahasamund Road Accident छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mahasamund Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना पिथौरा थाना क्षेत्र का है। NH53 पर जामपाली के पास ये हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
इन्हें भी पढ़े:-